यातायात के लिए आधारभूत सुविधाओं पर गौर करें तो किसी भी शहर में साइनेज की अहम भूमिका होती है जिससे आम और खास लोगों को आने-जाने एवं अन्य कार्यों में सुविधाएं होती हैं। झारखंड के तमाम शहरों में एंट्री और एग्जिट स्थलों पर बड़े-बड़े साइनेज लगे हैं लेकिन शहर में प्रवेश करते ही साइनेज का आकार छोटा होता जाता है और दूर से देखने की संभावनाएं क्षीण होती जाती हैं। यही कारण है कि अस्पतालों और प्रमुख भवनों के आसपास लगे छोटे-छाेटे साइनेज जिसपर साइलेंस जोन, नो एंट्री अथवा वन-वे एंट्री के निशान बने होते हैं लोगों को दिखते ही नहीं। कई बार ऐसे मामलों की अनदेखी हादसों का आधार बनती है।