-कांग्रेस सांसद की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी और विपक्ष के महंगाई और अन्य मुद्दों पर हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित। -कई केंद्रीय मंत्रियों ने राष्ट्रपति पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें पेश होने के लिए नोटिस भेजा। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के साबरकांठा में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। -गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज नई दिल्ली में शिक्षा-क्षेत्र से संबंधित कई पहलों का शुभारंभ करेंगे। -विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रही परियोजनाओं का विरोध करते हुए कहा -यह देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन। -भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत को कोचीन शिपयार्ड ने भारतीय नौसेना को सौंपा। -प्रधानमंत्री ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलम्पियाड का उद्घाटन किया। -और राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग उद्घाटन समारोह कल ब्रिटेन के बर्मिंघम में हुआ ।