- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - विश्वविद्यालय और महाविद्यालय केवल डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि देश को आगे ले जाने वाले मानव संसाधन तैयार करें। उन्‍होंने वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम नई दिल्‍ली में पहले अरूण जेटली स्‍मारक व्‍याख्‍यान में भाग लेंगे। - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने त्याग पत्र दिया। नया नेता चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे। - कैपटिव और वाणिज्यिक कोयला खंड का उत्‍पादन इस वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उनासी प्रतिशत बढकर दो करोड 77 लाख टन हुआ। - सरकार ने कहा - भारत इस वर्ष दिसम्‍बर से जी-20 देशों की अध्‍यक्षता संभालेगा। - नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत जी-20 के नये शेरपा होंगे। - भारत वर्ष 2022 से 2026 के लिए सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए यूनेस्को के 2003 सम्मेलन की अंतर सरकारी समिति का सदस्य चुना गया। - ट्यूनीशिया की औंस जब्‍योर जर्मनी की तातजाना मारिया को हराकर विंबलडन टेनिस महिला सिंगल्‍स फाइनल में पहुंचीं। - पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के सिंगल्‍स क्वार्टर फाइनल में। - कैंडी में भारतीय महिला टीम ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती।