-उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू। पर्चे 19 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। -विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस के विमान इंजन निर्माता सैफरन को 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्‍ड' के लिए भारत में विकास और निर्माण की संयुक्‍त परियोजनाओं के लिए आमंत्रित किया। -कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेन्‍द्र ने कहा पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले में सीआईडी ने निष्‍पक्ष, पारदर्शी और ईमानदार तरीके से जांच की है। कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए राज्‍य सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है। -केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों और सुरक्षा बलों को चिकित्‍सा सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए रामबन जिले के लम्‍बर में निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर लगाया। और अब खबर खेल जगत से ... -बर्मिंघम में पांचवे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड ने जॉनी बेयरस्‍टो और जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला दो-दो से बराबर की।