मुजफ्फरपुर अडॉप्ट अ विलेज कार्यक्रम के तहत एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर गोद लिए हुए पंचायतों में पदाधिकारियों ने शनिवार को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए  चमकी को लेकर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा संबंधित पंचायतों में बैठक की गई। साथ ही महादलित टोलों में भ्रमण करते हुए बच्चों एवं अभिभावकों को चमकी को लेकर जागरूक किया। पंपलेट बांटे गए और पढ़कर भी सुनाए गए।