बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से ज़ुल्फ़िकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि परिवार नियोजन में अच्छा काम करने वाले डाक्टरों, एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ ज्ञानशंकर ने डाक्टरों तथा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। पुरस्कार समारोह में तिरहुत प्रमंडल के छह जिले मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली के स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।