बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से ज़ुल्फ़िकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुज़फ़्फ़रपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला, कर्जा स्कूल, मडवन प्रखण्ड, मुजफ्फरपुर मे सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। रोजगार मेला के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी श्री प्रणव कुमार , उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमति अनीशा, DDM नाबार्ड श्रीमति जूही प्रवासिनी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचला अधिकारी श्री सतीश कुमार, प्रखण्ड प्रयोजिना प्रबंधक श्री आशुतोश कुमार, सीएलएफ मैनेजर ऋचा राज,रोजगार प्रबंधक अभिषेक,HR प्रबंधक उज्जवल, अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति के सचिव तथा मडवन के सभी टीम उपस्थित थे।