मुज्जफरपुर जिले के मोतीपुर प्रखण्ड में एच.एन. एस. सी एन आर पी पद पर कार्यरत अंजली देवी अपने गाँव के समूह की दीदी किरण देवी से पोषण बगीचे के फायदे पर चर्चा कर रही हैं जहाँ किरण दीदी बता रही हैं कि किस तरह से पोषण बगीचा लगाकर वो गर्भ के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन कर रही हैं तथा साथ ही अपने बगीचे में उगाये फल और सब्जियों के वजह से पैसो की बचत भी कर रही हैं जो कि बच्चा और जच्चा दोनों के लिए अत्यंत लाभदायक है I