बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पोषण अभियान को मूर्त रूप देने की दिशा में डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जन एक्शन प्लान (डीसीएपी) की बैठक उप विकास आयुक्त मुजफ्फरपुर आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें पोषण को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में ठोस कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि जिले में कुपोषण की समस्या को कम किया जा सके।