बिहार राज्य के जिला मुज़्ज़फरपुर के प्रखंड मुशहरी के पताही पंचायत से शमा परवीन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे मुज़्ज़फरपूर जीविका मोबाइल वाणी दो वर्ष से सुन रही है ,इससे उन्हें कई सारी जानकारियां मिल रही है जैसे कि चमकी बुखार,पोषण और कोरोना महामारी से जुडी जानकारी। मोबाइल वाणी से मिली जानकारी को इन्होने अपनाया है और इसी के अनुसार ये अपने बच्चे को रात में कभी भी भूखा सोने नहीं देती है और खाने में कुछ मीठा खिला कर ही सुलाती है।पहले ये अपने बच्चे पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी पर जीविका वाणी सुना कर ये अपने बच्चों का ज्यादा अच्छे से ख्याल रखती है। इतना ही नहीं इन्होने अपने परिवार में गर्भवती माता और बच्चे के पोषण से जुडी जानकारी को भी अपनाया है और उनका खान पान सही रखा जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। इनका कहना है कि जब से जीविका मोबाइल वाणी आया है तब से घर परिवार और समूह की दीदियों में बहुत बदलाव आया है। दीदियों को सन्देश देते हुए कहती है कि उन्हें जब भी समय मिले ,वे जीविका मोबाइल वाणी सुने और इसका लाभ उठाये।