संतोष कुमार मंडल ( बोचहा प्रखंड) रिपोर्ट:- अनीता देवी जी बता रही है। जीविका मोबाइल वाणी बीते एक साल से सुनती आ रही हूं। जीविका से जुड़ी काफी जानकारी होने प्राप्त की है। कास जीविका मोबाइल वाणी हमलोग के बचपन में होता तो मेरी जिंदगी और अच्छी होती।मुझे पता नहीं था कि मैं अपने मर्जी से शादी कर सकती थी। जिसके लिए कानून भी है। मै नहीं जानती थी, नहीं तो अच्छी पढ़ाई होती। मै अपने बच्चे के साथ बिल्कुल नहीं करेगी। उसने बताई की चमकी बुखार के बारे में काफी जानकारी जीविका मोबाइल वाणी सुन कर प्राप्त की जिससे अपने परोस की दीदी के बच्चे की जान बचाई हुए। उनको ले कर हॉस्पिटल ले गए और इलाज करवाई। और दीदियों को जीविका मोबाइल वाणी सूने के लिए बताई।