बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर के प्रखंड कांटी के दामोदर पंचायत से रानी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अगर बच्चा छह माह से छोटा है तो उसे अधिक से अधिक बार स्तनपान कराना चाहिए। बच्चे को सिर्फ माँ का दूध और डॉक्टर की सलाह वाली दवा दे। अगर छह माह से छोटे बच्चे को दस्त होता है तो उसे ओआरएस का घोल दे और अगर बच्चा छह माह से थोड़ा बड़ा है तो उसे दलीया और खिचड़ी जैसे पौष्टिक आहार दे।बच्चे को इच्छानुसार थोड़े थोड़े समय अंतराल पर खाना खिलाये क्योंकि बीमारी में बच्चा कमजोर हो जाता है और उसे अधिक खाने की जरुरत होती है।