मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा प्रखंड की CC अर्चना कुमारी बतलाती हैं कि कोरोना काल मे जरूरी जानकारी और एहतियात जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए मास्क, सामाजिक दूरी और साबुन या सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें साथ ही जानकारियों को एक दूसरे से साझा भी करते रहें। खुद भी सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित रखने का प्रयास करें। आवश्यक जानकारियों को जानने और समझने के लिए जीविका मोबाइल वाणी के नंबर 8800458666 पर कॉल करें और चल रहे कार्यक्रमों को जरूर सुने साथ ही अपनी बातें या सवाल रिकॉर्ड करने के लिए सुनते दौरान दबाए नंबर 3 का बटन। विस्तार से पूरी बात सुनने के लिए ऑडियो पर करें क्लिक।