बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखण्ड से संवादाता निर्मला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से रामघाट की निवासी जुली कुमारी से साक्षात्कार लिया है। जिसमें जुली कुमारी ने बताया कि वे मेरी आवाज़ मेरी पहचान को सुनकर राशन कार्ड का लाभ उठाया है और वह राशन उठा रही है । इसके साथ ही साथ जुली कुमारी ने बताया कि वे लंबे समय से राशन कार्ड बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। जब वे जीविका मोबाइल वाणी में काम करने वाली निर्मला दीदी से राशन कार्ड कैसे बनाया जाता है इस बारे में सलाह ली । उनको जानकारी मिली कि आप अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के आधार कार्ड , अपने परिवार की तस्वीर और बी.पी.एल नाम सूची की एक फोटोकॉपी लें , सभी तस्वीरों को कॉपी करें और इसे ब्लॉक में जमा करें । ऐसा करने के कुछ महीनों के बाद राशन कार्ड बन जायेगा । वैसे ही कुछ महीनों के बाद उनका राशन कार्ड बन गया और अब वे राशन उठा रही हैं । इसके लिए वे मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही है कि उनको राशन कार्ड का लाभ उठाने में मोबाइल वाणी से सहायता मिली