बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के कोलवान गाँव से विद्या मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, लॉक डाउन होने के वजह से स्कूल, कालेज सब बंद है। जिससे बच्चो की पढाई बाधित हो गई है, बच्चो की आदत है यहाँ वह खेलना मस्ती करना। लेकिन लॉक डाउन लगने के वजह से बच्चे घरो में कैद हो गए है। ना तो कही आना जाना है और ना खेलना कूदना है