बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी रूपा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि दीदी जिनके परिवार के लोग यदि बाहर से आए हैं और उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो उनके लिए विभिन्न प्रकार की सामान उपलब्ध कराया गया है जिससे उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत नहीं ना हो तो दीदी सामान में प्रत्येक पुरुष महिला एक कटोरा एक गिलास एक जग एक बाल्टी एक मच्छरदानी साबुन बच्चा सहीत शैंपू पाउच बच्चा सहित केश तेल बचा सहीत टूथब्रश बच्चा सहीत टूथपेस्ट बचा सहित सुबह-शाम सुधा का दूध बच्चा सहित मास्क बचा सहित सैनिटाइजर बचा सहित दरी बचा सहित बेडशीट बचा सहित तकिया बचा सहित पुरुष के लिए लूंगी या धोती गंजी गमछा महिला के लिए साड़ी साया ब्लाउज सीनेटरई पैड और बच्चा के लिए पैंट शर्ट तथा वहां रहने वाली बच्ची के लिए फराक पैंट नाश्ता सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जिसमें पोहा या अंकुरित चना मूंग एवं गुड़ तथा दो केले के साथ चाय खाना दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक जिसमें चावल दाल मौसमी सब्जी सलाद पापड़ अल्पाहारी नाश्ता शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक गुंजा छोटा पैकेट बिस्किट और चाय रात्रि का भोजन 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जिसमें चावल रोटी दाल मौसमी सब्जी 200 मिलीलीटर दूध या फिर दूध से बनी खीर यह सब वहां पर सुविधा उपलब्ध है और जब वह व्यक्ति अपने घर जाएंगे तो सारा सामान अपने साथ लेकर जा सकते हैं और यदि किसी तरह का परेशानी हो तो उसके लिए एक जनहित में जारी नंबर किया गया है उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं वह नंबर है 99343 88888 यह नंबर पर कॉल करके अपना शिकायत कर सकते हैं.