उत्तरप्रदेश राज्य के आदिलाबाद से सत्यजीत रावत ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्होंने व्यापार शरुरु करने के लिए बहुत प्रयास किये। उन्हें व्यापार बढ़ाने के लिए सहायता चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद राजभर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कारपेंटर का काम करने के लिए उन्हें सहायता चाहिए। कोविड के कारण उनक रोज़गार छीन गया है
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनिया क्षेत्र के बड़ा गांव चट्टी से कपिल देव की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से एक दर्जी संजय चौहान से हुई। संजय बताते है कि वो सिलाई का व्यापार करते है। दिन भर में चार से पांच सौ रूपए कमा लेते है। इतना में इनका भरण पोषण नहीं हो पाता है। इसीलिए वो व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है परन्तु पैसों के आभाव में बढ़ा नहीं पा रहे है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से प्रमोद वर्मा की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजय सोनकर से हुई। मंजय बताते है कि वो मज़बूरी और गरीबी में चाट छोले की दूकान चलाते है। उन्हें अपना व्यवासाय बढ़ाने के लिए लोन की आवश्यकता है। उन्हें अगर लोन मिलेगा तो वो छोटा दूकान का विस्तार कर सकते है। वो दूसरी कक्षा तक पढ़ाई कर के बाहर चले गए जहाँ वो 300 रूपए महीने की वेतन पर नौकरी किये। किसी तरह आठ साल नौकरी कर घर आये तो उन्होंने देखा की अगल बगल छोटा दूकान चला कर लोग जीवन यापन कर रहे है और आजीविका चलाते हुए उनका बचत भी हो जा रहा है ,तब से उन्होंने भी छोला चाट का दूकान चलाने का विचार किया। अब वो अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाना चाहते है
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से बब्लू कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम यह जानना चाहते है की उन्हें व्यवसाय करने के लिए पैसो की जरूरत है तथा उन्हें लोन सम्बन्धी जानकारी चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से दिनेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उनका साईकिल का दूकान है जिसको बढ़ाने के लिए उन्हें जानकारी चाहिए।
करंडा गांव से विजय कुमार को जानकारी चाहिए कि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो घर पर महिलाएं किस से स्वरोजगार करें मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर ज़िला के करंडा से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो पहले बाहर गए थे काम करने लेकिन कुछ हुआ नहीं तो वापस घर आ गए है। उन्हें व्यापार करना है ,ऐसा कौन सा व्यापा करेंगे जिसमे उन्हें लाभ होगा
Transcript Unavailable.