सभी श्रोता सामाजिक समस्याओं , धार्मिक कट्टरता , जाति व्यवस्था , अंधविश्वास का समाधान आजमगढ़ की स्कीती कुमारी को सुन रहे हैं । स्वास्थ्य , महिला शोषण , दहेज , सामाजिक शोषण , बेरोजगारी , निरक्षरता , जनसंख्या वृद्धि , भ्रष्टाचार , गरीबी आदि हमारी प्रमुख सामाजिक समस्याएं हैं । ऐसा नहीं है कि ये सभी सामाजिक समस्याएं हमारे समाज में मौजूद हैं । सदियों की गुलामी के बाद , समाज ने अपनी जड़ें स्थापित कर ली हैं , जबकि कुछ समस्याएं अन्य पुरानी समस्याओं में निहित हैं ।