मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से लालू शर्मा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, की पुरे भारत में कई राज्यों में कई जगह के प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता है परन्तु उनके साथ इतना अत्याचार होता कि उनको रोजगार तो मिल जाता है,लेकिन कई लोगों को तो उनके पेशे से वापस आना पड़ता है,क्यूंकि उनको भुगतान नहीं मिलता है । उन्होंने बताया कि कई लोगों को फैक्ट्रियों में रोजगार मिल जाता है,परन्तु उस फैक्ट्री में ऐसा बंधक बना दिया जाता है। कई लोगों की तो जान भी चली जाती है। लालू शर्मा ने बताया कि कई ऐसे लोग जो अनेक राज्यों में फैक्ट्रियां चला रहे हैं वे प्रवाशी मजदूरों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कैसे कर लेते हैं ,क्या उन्हें इस चीज की पश्चाताप नहीं होती ? उन्होंने मध्यप्रदेश के शिवपुरी के बारे में बताया कि वहां पहले खदानें थीं ,फैक्ट्रियां थीं। उन्होंने यह भी बताया कि झापर शिवपुरी में बिच चौराहे पर इतने मजदुर देखने को मिलते हैं कि सुबह सात से ग्यारह बजे तक चक्के जाम के माहौल हो जाते हैं। पहले फैक्ट्रियां थीं की उन्हें छोटा मोटा रोजगार हाथ आ जाता था परन्तु अब फैक्ट्री बंद होने की वजह से उन लोगों को सुबह से लेकर दोपहर तक रोजगार तलाशना पड़ता है, फिर भी रोजगार नहीं मिल पता। सुप्री के कई ऐसे मजदुर हैं जिन्हें अपने राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में जाना पड़ा काम की तलाश में पर जाने के बाद उन्हें खबर मिलती है कि उन मजदूरों को सपोर्टी में रोजगार तो मिल जाते है , किन्तु वहाँ के जो मालिक होते वो उनपर बहुत अत्याचार करते हैं। कई लोगों का वेतन रोक लिया जाता है या कई लोगों को बंधक बना कर जबरन काम कराया जाता है।लालू शर्मा ने इन मुद्दों को मद्दे नजर रखते हुए सरकार से कहा कि सरकार मजदूरों के लिए चुनाव आते ही बड़े बड़े वादे करते हैं चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार और चुनाव जीत जाने के बाद वो उन पर से ध्यान हटा देते हैं।
