बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि गिद्धौर प्रखंड में आज मंगलवार को अहले सुबह मेंआधे घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी आमजन के लिए परेशानी बनी रही। भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक जारी रहा। इलाके में बारिश होने से लोगों को राहत मिली। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। यह बारिश से खेतों में किसानों के लिए अमृत के समान साबित हुई। मूंग एवं सब्जियों के खेतों में बारिश होने से सब्जियों में लाभ मिलेगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।