गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के रतनपुर साह टोला के समीप सड़क पर जलजमाव, नाले से बहता गंदा पानी व कचरे से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया। यहां आने जाने वाले राहगीर भी खासे परेशान है। इससे बेखबर स्थानीय प्रखंड प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि मुकदर्शक बने हुए हैं। उक्त मार्ग से नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थिती नारकीय हो गई। इससे लोगों का पैदल चलना दुभर हो गया है लेकिन इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई सामने नहीं आया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी बहने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति पिछले कई वर्षों से बनी हुई है गंदा पानी बहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण जहां इलाके में बीमारियों के फैलने का खतरा है वहीं सड़क पर कीचड़ होने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। कई बार स्थानीय लोगों के आगृह पर भी इस समस्या पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।