गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिन करो या मरो की स्थिति में से गुजर रहा है क्योंकि किसानों को धान कटनी करने एवं धन को हटाने के लिए मजदूर नहीं मिल रहा है कार्तिक समाप्त होते ही सभी मजदूर आईटी पाने के लिए दूसरे प्रदेश चले गए हैं जिसके कारण मजदूरों का घोर अभाव हो गया है किसान अपने बच्चों को कमाने के लिए पहले ही प्रदेश भेज चुका है इसलिए किसान जितना संभव होता है उतना ही धान का कटनी कर रहा है अगर धान कटनी देर से हुआ तो निश्चित रूप से रवि फसल गेहूं लगाने में अधिक समय लग जाएगा और उसकी फसल फिर हाथ हो जाएगा ऐसे में फसल पर सीधा असर पड़ेगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।