हरियाणा के मानेश्वर से मोहम्मद शालिम ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि वे ईएसआई में इलाज करवाने गए थे। उन्हें पेट में और पेट के ऊपर सीना में दर्द होता है। लेकिन ईएसआई में कोई सुनवाई नहीं होता है। उनका टॉयलेट भी बहुत बदबुदार होता है। इसके लिए उन्हें मदद चाहिए
हरियाणा के मानेश्वर से रवि कुमार श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ईएसआई हॉस्पिटल में बिलकुल भी कोई कर्मचारी नहीं है ना टोकन काटने वाला। न पर्ची काटने वाला। एक आदमी मात्र बैठा हुआ है ,जिसके करण मजदूरों की भीड़ लगी हुई रहती है सेक्टर तीन ईएसआई में। इसलिए वे चाहते हैं कि कर्मचारी बढ़ायें जाए ताकि मजदूरों को दिक्क्त का सामना ना करना पड़े
- इन प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। -एनपीआई क्या है ? -मतदाता पहचान पत्र कैसे बनायें ?
एड्स इस नाम से हम सभी भली भांति परिचित हैं इसका पूरा नाम है 'एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम ' यह एक तरह का वायरस है जिसे एचआईवी के नाम से भी जाना जाता है।यह एक जानलेवा बीमारी है लेकिन आज भी लोगों में एड्स को लेकर सतर्कता नहीं है।साथ ही इसे समाज में भेदभाव की भावना से देखा जाता है। एड्स के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। दोस्तों , हम सभी को एड्स को लेकर सतर्क रहना है ,साथ ही लोगों में सर्तकता लाने की भी ज़रुरत है।साथियों, एड्स का उपचार भेदभाव नहीं बल्कि प्यार है। आइये हम सभी मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाए और लोगों में एड्स के प्रति अलख जगाए। सतर्क रहें,सुरक्षित रहें
श्रमिक वाणी के माध्यम से सौरभ बता रहे हैं कि उनके पिता को लिवर में दिक्क्त है। वे ईएसआई जाते हैं तो वहां इलाज करने में समस्या आती है। इसलिए वे चाहते हैं कि ईएसआई में अच्छे से इलाज हो।
फरीदाबाद के मिलाड कॉलोनी से करिश्मा श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि जब वे ई एस आई जाते हैं तो उन्हें दवाइयों के लिए लाइन लगाना पड़ता है। काऊन्टर की कमी होने के वजह से लाइन बहुत लम्बी हो जाती है। जिसके कारण यदि वे सुबह जाते हैं तो रात के नौ भी बज जाते हैं। ये बहुत बड़ी समस्या होती है
फरीदाबाद के मिलाड कॉलोनी से रेखा श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ईएसआई जाने से उन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। वे ईएसआई जाते हैं लेकिन उन्हें कम्पनी से छुट्टी करनी पड़ती है, जिसका पैसा उन्हें ना कम्पनी देती है और ना ईएसआई वाले देते हैं।अगर कोई गंभीर बीमारी होती है तो इलाज के वजह से उनका दस से पन्द्रह छुट्टी हो जाता है । रेखा को श्रमिक वाणी से मदद चाहिए ताकि उन्हें ईएसआई से पैसे मिल सके।
फरीदाबाद जिला के ए सी नगर से रचना श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं एएसआई में जाने से उन्हें बहुत दिक्कतें होती हैं। उन्हें वहां लम्बी लाइन लगाना पड़ता है और दवा भी नहीं मिलता है
फरीदाबाद से प्रवेश राघव श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वे आज ईएसआई गए थे। वहाँ पर उन्हें बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे वहां लाइन लगाना ,काऊंटर पर टोकण की समस्या। बाथरूम में साफ़ सफाई भी नहीं था। लिफ्ट में भी काफी दिक्कतें हो रही थी। लिफ्ट का कोई मेंटेनेंस भी नहीं था। वहां लम्बी लम्बी लाइनों का सामना करना पड़ता है लेकिन नंबर मिलता नहीं है। उन्हें मोबाइल वाणी से इसके लिए सहायता चाहिए।
हरियाणा राज्य के फरीदाबाद से विनय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ईएसआईसी के अस्पताल में लंबी लाइन होती है। एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी तारीख जाती है।