झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की झारखण्ड में 27-05-2022 को पंचायत चुनाव का अंतिम चुनाव सम्पन हुआ तथा इस चुनाव में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए और इस चुनाव का काउंटिंग दो दिनों के बाद होगी।

झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की. पंचायत में वही उम्मीदवार जित रहें हैं जिनका वयवहार अच्छा है जैसे की तुकबेरा पंचायत में विनोद विश्वकर्मा, बाटना पंचायत में सुधा देवी रबड़ पंचायत में मुन्ना राम विजय रहे. तथा गावों में ख़ुशी का माहौल है और लोग शोभा यात्रा निकालने की तैयारी में हैं.

झारखण्ड राज्य के जिला पलामू से शंकर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गाँव में मुखिया का चुनाव जोरों से चल रहा है। आगे कह रहे है कि मतदान अधिक संख्या महिलाओं का देखा जा रहा है क्यूंकि गाँव के आधा से अधिक पुरुष कमाने के लिए बाहर गए हुए हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार की स्थिति बहुत ख़राब है। बाढ़ आने के कारण कई सड़क ख़राब हो चुके है। मुखिया ,सरपंच किसी का ध्यान नहीं देते है। गाँव से शहरों की ओर जाने वाली सड़क तीन जगहों से टूटी हुई है।

बिहार से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनाव आने के वक़्त मुखिया ,जन प्रतिनिधि घर घर जा कर भ्रष्ट नीति अपनाते है।बाद में चुनाव जीतने के बाद गाँव की स्थिति,सड़कों की स्थिति पर ध्यान नहीं देते है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनाव के समय में मुखिया गाँव में हर घर जा कर राशन मुहैया करवा रहे है। सड़क की स्थिति बदहाल है ,उस पर मुखिया का ध्यान नहीं है। चुनाव निकट आते ही मुखिया जन सेवा में जुटते है लेकिन चुनाव के बाद कार्य के लिए आगे नहीं आते

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इस पर समझदारी से ऐसे मुखिया का चुनाव करे जो गाँव का विकास करें। जो गलियों की सड़कों ,सफ़ाई व्यवस्था पर ध्यान दें,बिजली की समस्या दूर रहे ।

hdkdkdks

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार की जनता ऐसे मुखिया का चुनाव करें जिससे सभी का विकास हो। गाँव ,क़स्बा की गालियाँ ,नाले की समस्या का समाधान हो

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाएँ आते है लेकिन पंचायत क्षेत्र में सरपंच ,मुखिया आदि द्वारा सही पात्र को इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाती है।