उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, प्रदूषण से काफी समस्या उत्पन हो रही है जिस से बचने के लिए अपने आस पास साफ़ सफाई रखनी चाहिए। गन्दगी के कारण ही प्रदूषण फ़ैल रहा है और प्रदूषण के कारण बीमारियां उत्पन हो रहीं हैं और इस से बचने के लिए सिर्फ साफ़ सफाई ही एक मात्र उपाय है

दिल्ली एनसीआर श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 64 ई श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत हसरत अली से हुई। हसरत अली बताते हैं चटाई वाली बरकती मस्जिद के सामने कूड़े का ढेर पड़ा है। बी ब्लॉक एमसीडी प्राइमरी स्कूल से लेकर बिलाल मस्जिद सी ब्लॉक पूरे 20 फुट रोड पर कूड़े के ढेर पड़े हैं। कई बार दरोगा सुभाष जी से स्थानीय लोग शिकायत कर चुके हैं मगर सुभाष जी अपनी मनमानी कर रहे हैं और मेट्रो सुपरवाइजर रजत सुनने को तैयार नहीं है

दिल्ली से शाहनवाज़ श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, दिल्ली एनसीआर श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 64 ई खजूरी पुस्त रोड से कब्रिस्तान जाने का मेन रास्ता, जिसको सर्विस रोड पक्का ढलान भी कहा जाता है। जहां कूड़े का बहुत बड़ा ढेर पड़ा हुआ है, तथा पूरे रोड पर कूड़ा ही कूड़ा है। कई बार दरोगा सुभाष जी से भी स्थानीय लोग शिकायत कर चुके हैं और मेट्रो सुपरवाइजर रजत से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कूड़े का ढेर साफ नहीं कराया जा रहा है। आला अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए

दिल्ली से रीना खान श्रमिक वाणी के माध्यम से एक स्टूडेंट से बात कर रहीं हैं। इनका कहना है कि, शिरराम कॉलोनी की सड़क काफी गन्दी है जिसकी शिकायत ऑनलाइन के माध्यम से पंद्रह दिन पहले की गई थाई। लेकिन अभी तक कोई सफाई नहीं की गई है

मानेसर से मनीष पांडेय श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, खो गांव के पास की सड़क में पिछले चार पांच दिन से कूड़ा फैला हुआ है जिसकी सफाई नहीं हो रही है. इस गन्दगी के कारण मज़दूरों को समस्या हो रही है तथा बीमारियोँ का भी खतरा है

दिल्ली से श्रोता कह रहें हैं कि, पूत कला की सड़कें टूटी हुई हैं जिसमें पानी भर जाता है और आने जाने में समस्या होती है। तथा नालियां भी भरी रहती हैं जिसकी सफाई नहीं होती है

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, प्रदूषण कम करने की ज़िम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं है बल्कि देश वाशियोँ को भी प्रदूषण को कम करने का तरीका ढूँढना चाहिए तथा किसान जो पराली जलाते हैं उस से भी प्रदूषण होता है तो पराली को नष्ट करने का कोई उपाय खोजना चाहिए।

दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी से ज़ुबैर खान श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, श्रीराम कॉलोनी में कूड़ा जगह जगह फैला हुआ है नालियां भरी पड़ी हैं लेकिन सफाई नहीं हो रही है जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है.

दिल्ली के खजुरी ख़ास से रीना श्रमिक वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं कि, श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 64 खजूरी पुराने थाने की बगल में अचानक कूड़े में आग लगने के कारण बुज़ुर्गों और बच्चों को सांस लेने में समस्या हो रही है। आग लगने का कारण बताया जा रहा है की यहां कूड़ा में पन्नी और कतरन बहुत ही अधिक मात्रा में थी और जिसे मेट्रो बेस्ट कंपनी की कूड़ा उठाने की योजना के तहत कूड़ा उठाया जाना था लेकिन कूड़ा नहीं उठाये जाने के कारण आग लगी और प्रदूषण की मात्रा काफी अधिक बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, गन्दगी से काफी बीमारियां होती हैं जैसे की डेंगू मलेरिया आदि। बीमारियोँ से बचने के लिए आस पास को साफ़ सुथरा रखना चाहिए।