मध्यप्रदेश राज्य के ज़िला सीधी से संदीप कुमार कुशवाहा,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

मध्यप्रदेश राज्य के सीधी ज़िला के चीरहत प्रखंड के ग्राम धुम्मा से अश्विनी पटेल,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार की 'मेरा घर मेरा विद्यालय ' योजना के बारे में जानकारी चाहते है। यह योजना दिव्यांगों के लिए कैसे कार्य करता है। क्या दृष्टिबाधित लोग इसके तहत पढ़ाई कर सकते है ?इसका फ़ीस और दस्तावेज़ों की जानकारी चाहिए ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी “मेरा घर-मेरा विद्यालय” योजना कोरोना संक्रमण के कारण पिछले चार महीने से बंद प्राइमरी और मिडल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गयी है। इस योजना का उद्देश्य बच्चों से विद्यालय और पुस्तकों की दूरी को कम करना है। इसके तहत बच्चों को घर पर ही स्कूल का माहौल उपलब्ध कराने के लिए समय सारणी भी तैयार की गयी है। इसके लिए विद्यालय का कर्मचारियों ने पुस्तकें बच्चों के घर पर पहुँचायी हैं। बच्चों को सुबह दस से एक बजे तक पढ़ायी करनी है, एक से चार बजे तक आराम या फिर कोई और काम करना है, शाम चार से पाँच बजे का समय खेलकूद के लिए निर्धारित है और रात सात से आठ बजे तक उन्हें नैतिक कहानियाँ सुननी हैं। अगर बच्चों को कोई विषय समझ में नहीं आ रहा है तो वे कॉल कर शिक्षक से पूछ सकते हैं। पढ़ायी के इन घंटों के दौरान बच्चों के माँ-बाप से उन्हें डिस्टर्ब न करने को कहा गया है। इसमें अलग से कोई नामांकन, फ़ीस या फिर पात्रता का कोई प्रावधान नहीं है।
Download | Get Embed Code

July 29, 2020, 7:04 p.m. | Tags: skd   int-PAJ   education   student   government scheme  

मध्यप्रदेश राज्य के सीधी ज़िला के चीरहत तहसील के डुम्मह से अश्विनी कुमार पटेल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि सम्बल योजना क्या है ?यह योजना दृष्टिबाधितों के लिए क्या काम कर रही है?इसमें दृष्टिबाधितों को क्या लाभ मिलता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में एमपी सरल बिजली योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना रखा गया है। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को दो सौ रुपये महीने चुकाकर बिजली इस्तेमाल करने की सुविधा मिल रही है। "संबल में एक योजना और जोड़ी गई है- ऐसे पाँच हज़ार बच्चे, जो बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर लाएंगे, उनमें से सभी को तीस हज़ार रुपए अलग से दिए जाएँगे। इस योजना के पात्र को शिशु के जन्म देने से पहले चार हज़ार और जन्म देने के बाद बारह हज़ार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार को बीपीएल श्रेणी में होना तथा मासिक बिजली की खपत सौ यूनिट से कम होनी चाहिए। इसमें पंजीकृत हो जाने पर पहले के महीने का बिजली बिल माफ़ कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको नज़दीकी पार्षद कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर उसे भर उसके साथ आधार कार्ड, पारिवारिक परिचय पत्र की प्रतिलिपि, तथा आवेदक की दो तस्वीरों को संलग्न करते हुए वहीं जमा कर अपना पंजियन कराया जा सकता है। इसके लिए दृष्टिबाधित होना या न होना मायने नहीं रखता।
Download | Get Embed Code

July 20, 2020, 2:05 p.m. | Tags: electricity   int-PAJ   student   government scheme  

सीधी, मध्य प्रदेश से संदीप कुमार कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत गीत।

सीधी, मध्य प्रदेश से संदीप कुमार कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत।

सीधी, मध्य प्रदेश से संदीप कुमार कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत कविता।

सीधी, मध्य प्रदेश से देवेंद्र कुमार स्वामी साझा मंच मोबाईल वाणी से प्रसारित समाचार बुलेटिन का समय बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश मोबाईल वाणी में प्रादेशिक समाचार को भी शामिल करने का निवेदन कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

ये अश्वनी कुमार पटेल, ग्राम- धुम्मा, पोस्ट- बघऊँ, तहसील- चुरहट, जिला- सीधी, मध्य प्रदेश से साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से कृष्ण जी को समर्पित एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं।

नमस्कार! मैं अश्वनी कुमार पटेल, ग्राम- धूम्मा, पोस्ट- बघऊँ, तहसील- चुरहट, जिला- सीधी, मध्य प्रदेश से बात कर रहा हूँ। मैं साझा मंच पर ले कर आया हूँ कोरोना वायरस का नया ताजा अपडेट। तो इस समय कोरोना वायरस की संख्या पूरी दुनिया में 7546633 तक पहुंच चुकी है। वहीं इस कोरोना वायरस से 421655 लोगों की जान जा चुकी है और इस कोरोना वायरस से 3824683 लोग ठीक हो चुके हैं। अब जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 3300755 तक पहुंच चुकी है और हमारे भारत देश में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। हमारे भारत में कोरोना वायरस की संख्या 298283 तक पहुंच चुकी है। वहीं इस कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 393 लोगों की जान जा चुकी है और यह आंकड़ा 8501 तक पहुंच चुका है और हमारे भारत में पिछले 24 घंटों में से 6000 से ज्यादा लोगठीक भी हो चुके हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 146000 से ज्यादा हो चुकी है। अब हमारे भारत में जो संक्रमित हैं उनकी संख्या 142780 लोगों हो चुके हैं, जिनका अनेक अस्पतालों में इलाज चल रहा है, धन्यवाद ।