झारखंड के खरसांवा से विजय कुमार जानना चाहते है की अगर विकलांगो के साथ छेड़खानी होता है, तो इसकी शिकायत हम कहाँ कर सकते है ?
नमस्कार मैं रवि कुमार शर्मा,मैं इस चीज की जानकारी चाहता हूँ कि दिल्ली का दिव्यांगता पेंशन बनवाने के लिए कौन - कौन से दस्तावेज लगते हैं ?
Transcript Unavailable.
झारखंड के खरसांवा से विजय कुमार राशन कार्ड जो आता है जिसमे राशन दिया जाता है उसे ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए क्या किया जाएगा जल्द से जलस बताने की कृपा करें
नमस्कार श्रमिक वाणी,मैं हूँ विजय कुमार राज्य झारखण्ड जिला सरायकेला खरसावां से,100 परसेंट ब्लाइंड बात कर रहा हूँ। ईएसआई कार्ड कैसे बनाया जा सकता है और क्या ये दिव्यांगों के लिए बन पाएगा या नही बन पाएगा ? इसके बारे में बताएं
अबुआ आवास योजना के लिए कौन - कौन सा दस्तावेज लगेगा
नमस्कार श्रमिक वाणी,मैं विजय कुमार राज्य झारखण्ड जिला सरायकेला खरसावां से,100 परसेंट ब्लाइंड बात कर रहा हूँ। जैसे हमारे कान वाले विकलांग होते हैं और मुँह वाले विकलांग होते हैं। इन लोगों के लिए हमारे सदर अस्पताल में डाक्टर नही है और उन लोगों के लिए हमें सर्टिफिकेट बनाना है।तो इन लोगों के लिए हमें क्या करना पड़ेगा ?
नमस्कार श्रमिक वाणी,मैं हूँ विजय कुमार राज्य झारखण्ड जिला सरायकेला खरसावां से,100 परसेंट ब्लाइंड बात कर रहा हूँ। ईएसआई कार्ड दिव्यांगों के लिए बन पाएगा या नही बन पाएगा ? इसके बारे में बताएं
नमस्कार श्रमिक वाणी को सुनने वाले श्रोताओं मैं हूँ विजय कुमार राज्य झारखण्ड जिला सरायकेला खरसावां से,100 परसेंट ब्लाइंड बात कर रहा हूँ। जो लोग कुछ नही करते हैं यानि की किसी के पास जॉब नहीं है। खाली घर बैठे हैं या खाली ऐसे घूम रहे हैं। इन ब्लाइंड तमाम व्यक्तियों के लिए ईएसआई कार्ड बनाया जा सकता है या नही ?
उत्तर प्रदेश के बाँदा जिला से दीपक कुमार जानना चाहते है की एनपीआई क्या है ? और किसके काम आता है ?