फरीदाबाद के मिलाड कॉलोनी से रेखा श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ईएसआई जाने से उन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। वे ईएसआई जाते हैं लेकिन उन्हें कम्पनी से छुट्टी करनी पड़ती है, जिसका पैसा उन्हें ना कम्पनी देती है और ना ईएसआई वाले देते हैं।अगर कोई गंभीर बीमारी होती है तो इलाज के वजह से उनका दस से पन्द्रह छुट्टी हो जाता है । रेखा को श्रमिक वाणी से मदद चाहिए ताकि उन्हें ईएसआई से पैसे मिल सके।