फरीदाबाद से प्रवेश राघव श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वे आज ईएसआई गए थे। वहाँ पर उन्हें बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे वहां लाइन लगाना ,काऊंटर पर टोकण की समस्या। बाथरूम में साफ़ सफाई भी नहीं था। लिफ्ट में भी काफी दिक्कतें हो रही थी। लिफ्ट का कोई मेंटेनेंस भी नहीं था। वहां लम्बी लम्बी लाइनों का सामना करना पड़ता है लेकिन नंबर मिलता नहीं है। उन्हें मोबाइल वाणी से इसके लिए सहायता चाहिए।