फरीदाबाद जिला के मिलाड कॉलोनी से रिंकी श्रमिक वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि ईएसआई में इलाज करवाने पर उन्हें बहुत दिक्क्त होती है। कम्पनी छोड़ने के छः महीने तक ईएसआई कार्ड चालु नहीं होती है। उसके बाद जब वे इलाज करवाने जाती हैं तो उन्हें बोला जाता है कि उनका ईएसआई कार्ड बंद है। जबकि छः महीने तक कार्ड चालु रहता है। साथ ही छुट्टी करने पर भी पैसे नहीं मिलते हैं। उन्हें मोबाइल वाणी से मदद चाहिए कि इसके लिए कानून बनाया जाए ताकि वे अपना भविष्य सुधार सके।