दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं खजूरी न्यू थाने वे पुराने थाने के आसपास डीडीए के खाली प्लॉट में भर गया है बारिश का पानी डीडीए के लापरवाही से सारा पानी रोड पर से डीडीए के खाली प्लॉट में भर जाता है इसके कारण मच्छर बहुत ज्यादा पैदा हो रहे हैं मच्छरों की तादाद इतनी ज्यादा हो गई है कि मलेरिया चिकनगुनिया डेंगू जैसी घातक बीमारियां अब फैलने लगी हैं खजूरी पुराने थाने के आसपास रहने वाले लोग डेंगू के शिकार हो रहे हैं मलेरिया विभाग दवाई का छिड़काव नहीं कर रहा है डीडीए पानी की निकासी नहीं करने में नाकाम साबित हो रहा है जब के स्थानीय लोगों ने कई बार दिल्ली के LG साहब को भी अगवत कराया है