दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट से हुई शर्मा जी बताते हैं भारत सरकार लैटरल एंट्री सिस्टम के माध्यम से प्राइवेट कंपनियों से सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी बनने की योजना 2017 से की है और अब तक 63 लोगों को निजी कंपनियों से सेक्रेटरी,डिप्टी सेक्रेटरी,जॉइंट सेक्रेटरी बनाया जा चुका है।भारत सरकार जो नहीं चाहती कि मंडल कमीशन के तहत आरक्षण के माध्यम से। दलित,ओबीसी,आदिवासियों को 50% आरक्षण मिले ।उसको डिफीट करने के लिए यह लैटरल एंट्री सिस्टम लाई है। लोगों का ध्यान दूसरे तरफ डायवर्ट कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी यूपीएससी से सिर्फ 40% सिलेक्शन होगा और 60% सिलेक्शन प्राइवेट कंपनियों से किया जाएगा । लोक समाज पार्टी भारत सरकार के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री,प्रिंसिपल सेक्रेट्री,पर्सनल डिपार्टमेंट और मिनिस्ट्री ऑफलाइन जस्टिस सभी को पत्र लिखेंगे कि आप लोग इस चोर दरवाजे को बंद कीजिए और यूपीएससी का जो काम है जो पहले कर रहे थे उसी के तहत लोगों का सिलेक्शन करें ।यही लोकसभा पार्टी का अपना नीति है।