श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत नगमा से हुई नगमा बताती हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 वे 5 के पास डीडीए का खाली प्लॉट पड़ा हुआ है इस प्लॉट में बरसात का पानी भर गया है बरसात का पानी भी लगभग 5 से 6 फिट भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों के मकान गिरने की नौबत आ चुकी है डीडीए के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जब के मोहल्ले वाले वे आसपास के लोगों ने दिल्ली के LG साहब और के डीडीए के चेयरमैन साहब को शिकायत भी की है फिर भी वह पानी की निकासी के लिए के लिए पंप नहीं लगवाया जा रहा है और अब तो मच्छरों की तादाद भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है