दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "30-12-2023" को "राजीव विहार उर्दू मीडियम स्कूल के आसपास भरा है नाले का गंदा पानी" शीर्षक से एक ख़बर श्रमिक वाणी पर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि, श्री राम कॉलोनी राजीव विहार उर्दू मीडियम स्कूल के गेट के आसपास नाला ओवरफ्लो होने से नाले का गंदा पानी पुर रोड पर भरा हुआ था। नाला साफ करने सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे थे, स्कूल के बच्चे नाली के गंदे पानी में से होकर गुजरने को मजबूर थे। इस समस्या पर एमसीडी के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे थे, जबकि निगम पार्षद का ऑफ़िस क़रीब है और एमसीडी दफ़्तर भी क़रीब ही है।". ख़बर को प्रसारित करने के बाद लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से एमसीडी के डीसी साहब को साझा किया। खबर का असर ये देखने को मिला है कि, नाला को अब साफ़ कर दिया गया है।