दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज बता रहे हैं कोहरे की घनी चादर ने उत्तर भारत के एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है रविवार के सुबह पंजाब से लेकर असम तक घने कोहरे में डूबे रहा इसके चलते सुबह के समय दिल्ली समेत कई शहरों में दशरता का स्थान शुनने तक गिर गया रेल और हवाई यात्रा पर इसका खास असर देखने को मिला दिल्ली के पालम मौसम केंद्र में सुबह 4:00 बजे से ही दृश्यता का स्थान सुनने पर पहुंच गया सुबह 8:00 बजे तक कंमोबोश ऐसी ही स्थिति बनी रही लेकिन बाद में दूसरे के स्तन में सुधार हुआ और बाहर 12:00 के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में धूप निकली इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रविवार की सुबह रही जब के जमुना के आसपास तो कोरा इतना रहा कि सामने का शख्स या पड़ोस में चलने वाला शख्स भी दिखाई नहीं दे रहा था और तापमान में लगभग दो डिग्री के आसपास यमुना नदी के आसपास वाले इलाके रहे