अमेरिका के 10 हजार एच-1बी वीजा धारकों को देश में आने और काम करने की अनुमति देने के कनाडा सरकार के फैसले से भारतीय पेशेवरों को विशेष लाभ मिलना तय है। इस योजना के तहत पहले दिन ही आवेदन का लक्ष्य पूरा हो जाने से कनाडा सरकार काफी उत्साहित है। देश में उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों की कमी के चलते कनाडा ने हाल में ही इस योजना की घोषणा की थी।कनाडा सरकार ने अमेरिकी एच-1बी वीजा धारकों के लिए नया वर्क परमिट आधिकारिक तौर पर 16 जुलाई को आवेदन के लिए खोला था। मेक्सिको में बढ़ती गिरोह हिंसा के बीच एक और पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया है। पिछले पांच वर्षों में मेक्सिको में 52 पत्रकार मारे गए हैं। अधिकारियों और प्रेस स्वतंत्रता संगठन ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि पत्रकार नेल्सन माटुस को शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको के अकापुल्को में गोली मारी गई।माटुस स्थानीय समाचार संस्था ‘लो रियल डे ग्युरेरो’ के निदेशक थे।