हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से शत्रुघन लाल कश्यप से हो रही है। शत्रुघन बताते है कि ये प्राइवेट कंपनी में अपर सिलाई का काम करते है। वो फुटवियर पार्क , लेंसर कंपनी नंबर 312 में ठेकेदार के माध्यम से काम किये। ठेकेदार उनका नवंबर और दिसंबर माह का कुल 5000 हज़ार रूपए बकाया पैसा नहीं दे रहे थे। ठेकेदार पैसा देने के लिए टालमटोल कर रहे थे। समस्या को देखते हुए शत्रुघन ने साक्षात्कार दे कर श्रमिक वाणी में दिनांक 01 मार्च 2023 को ख़बर प्रसारित किया। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि ठेकेदार द्वारा आधा पैसा दे दिया गया है और कहा गया कि कंपनी से त्यौहार के नाम पर एडवांस पैसा दिया गए है जो कई लोगों को देना है इसीलिए अब होली बीतने के बाद आधा दे दिया जाएगा।