नमस्कार मित्रो, मेरा नाम ननकुल्ले है ,मैं दोनों आँखों से ब्लाइंड हूँ ,ग्राम मड़ोली ,पोस्ट संग्रामगढ़ ,तहसील कुंडा ,उत्तरप्रदेश ज़िला प्रतापगढ़ से बोल रहा हूँ ,मैं ये जानकारी लेना चाहता हूँ ,मेरा खाता ज़िला सरकारी बैंक में है ,उसमे जनवरी में तीन हज़ार आया था ,तब से मेरी पेंशन नहीं आई है ,तो इसमें पेंशन आएगा कि नहीं आएगा ,उसमे क्या करना पड़ेगा ,धन्यवाद