उत्तरप्रदेश राज्य के हमीरपुर जिला से नागेंद्र श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्होंने छपरा के कुछ युवकों से कोरोना सम्बन्धी बातचीत की। युवकों ने बताया कि कोरोना होने पर काढ़ा पीना चाहिए इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वे बताते हैं कि कोरोना के दूसरी लहर में उन्हें भी कोरोना हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने आप को कोरन्टाइन कर लिया था और सुबह शाम काढ़ा ही पीते थे। जिसके बाद वे कुछ ही दिनों में कोरोना मुक्त हो गए।