हरियाणा राज्य से नंदकिशोर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि डुंडा हेड़ा बॉर्डर जो की दिल्ली और हरियाणा की बॉर्डर है उस जगह पर शिवर भर जाने के कारण नाली का गन्दा पानी हमेशा भरा रहता था जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता नन्द किशोर ने साझा मंच पर प्रकाशित किया साथ ही फेसबुक तथा व्हटसअप के माध्यम से आला अद्धिकारियों तक खबर से रूबरू कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि गंदे पानी से भरा शिवर को अब साफ़ करा दिय्या गया है तथा उस जगह को भी साफ़ कर दिया गया है जहा पर गंदे पानी जमे रहते थे। खबर का असर हो जाने पर लोग बहुत खुश है तथा साझा मंच को धंन्यवाद कर रहे हैं