बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि एक 8 साल के बच्चे को कुदाल चालाने के वजह से चोट लग गई जिस कारन बच्चे के शरीर से काफी खून निकल रही थी। बता रहे है कि कोई भी अस्पताल उस बचे को कोरोना के दर से भर्ती नहीं करना छह रहा था। आंत में काह रहे है कि बच्चे का इलाज उसके ही गाँव के डॉक्टर द्वारा किया गया