उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया ज़िला से बबलू प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लॉक डाउन के कारण कई नेत्रहीन बेरोज़गार हो गए है। क्या उत्तरप्रदेश में ऐसी कोई संस्था है जो नेत्रहीनों को रोज़गार प्रदान कर रहा है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया ज़िला से बबलू प्रसाद ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लॉक डाउन के कारण कई नेत्रहीन बेरोज़गार हो गए है। क्या उत्तरप्रदेश में ऐसी कोई संस्था है जो नेत्रहीनों को रोज़गार प्रदान कर रहा है ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि इनेबल इंडिया संस्था दिव्यांगों, विशेषतया दृष्टिबाधित व्यक्तियों के प्रशिक्षण और उनके पुनर्वास हेतु बेहतर कार्य कर रही है। आप उसके कार्यालय नम्बर- 0120- 6412492, 0120- 6564462 और मोबाईल नम्बर- 9868262093 पर काल कर सम्बन्धित विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एक ग़ैर सरकारी संस्था गिव इंडिया भी है, जो दिव्यांगों के लिए काम करती है और उनकी शिक्षा, कौशल-विकास और रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध कराती है, इसकी वेबसाईट है https://www.giveindia.org । इसकी सहयोगी संस्था है इंडियन असोसिएशन फ़ॉर द ब्लाईंड, जिसकी ईमेल आईडी contact@theiab.org और हेल्पलाईन नम्बर 9600417805 पर सम्पर्क कर आप खुद से जुड़े अवसरों और सुविधाओं के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है। या फिर आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सचिव श्री आलोक कुमार जी के कार्यालय नंबर- 0522- 2226053 और विशेष सचिव श्री अमित सिंह जी के कार्यालय नम्बर- 0522- 2289216, 2226039, 2236339 पर सम्पर्क कर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Aug. 6, 2020, 9:12 p.m. | Tags: skd int-PAJ disability int-CM employment