बिहार से मुन्ना साझा मंच मोबाईल वाणी से जानना चाहते हैं कि क्या सोशल मीडिया में पीयूष गोयल जी के हवाले से वायरल हो रही खबर की रेलवे में अब दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रोज़गार नहीं दिया जाएगा, सच है?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रेलवे में नौकरी न देने की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पूरी तरह भ्रामक और निराधार है, इसलिए ऐसी खबरों से सावधान रहें। न तो केंद्र और न ही रेलवे मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई अधिसूचना जारी की गई है, लिहाज़ा आपको चिंतित होने की कोई ज़रूरत नहीं है। चाहे वह रेलवे हो या फिर सरकार का कोई और विभाग, हर जगह दिव्यांगों को उनकी क्षमता के अनुसार अलग-अलग वर्गों में बाँटकर उनके लिए पद आरक्षित कर उसपर नियुक्तियाँ की जाती हैं।
Download | Get Embed Code

July 2, 2020, 5:39 p.m. | Tags: int-PAJ