दिल्ली एनसीआर के मानेसर से दीपक ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आईएमटी से राजीव चौक तक का सफ़र सरकारी डीटीसी बसों में 25 रूपए किराये पर की जाती है। वहीं ऑटो रिक्शा से सफर करने पर किराया 20 रूपए लगता है। सरकारी बसों में ज़्यादा किराया देना पड़ता है जबकि प्राइवेट यातायात में किराया कम लगता है।