बिहार राज्य से बिशेश्वर प्रसाद सिंह साझा मंच के माध्यम से बताते हैं, कि चार साल पहले कम्पनी में काम करते दौरान दाहिना हाँथ कट गया। लेकिन कम्पनी की ओर से कोई लाभ नहीं मिला। इसकी शिकायत लेबर कोर्ट में भी किया गया लेकिन अब तक कोई सहायता नहीं मिली। जब में कोर्ट जाते हैं तो आज-कल का समय दे दिया जाता है। अतः इस साझा मंच के माध्यम से कोई सहायता किया जाए।