बिहार राज्य से दीपक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनका ठेकेदार के द्वारा पी.एफ काटा जा रहा था। पी.एफ पर्चा में पिता का नाम दर्ज़ किया हुआ था लेकिन कंपनी छोड़ने के बाद पी.एफ निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए तो मालूम पड़ा कि पिता का नाम पी.एफ ऑफिस में दर्ज़ ही नहीं किया गया हैं। दीपक को पी.एफ निकालने की जानकारी चाहिए।
Comments
बताना चाहेंगे कि अगर आपके पीएफ खाते में पिताजी का नाम गलत भरा गया है,तो इस संबंध में आप पीएफ दफ्तर में एक सुधार फॉर्म भर कर नाम बदलने या डलवाने की दरख्वास्त कर सकते हैं, साथ ही एक एप्ललिकेशन में ये लिखकर जमा करवा सकते हैं कि आपका नियोक्ता यानि कि एम्पलायर कंपनी रिकॉर्ड में आपके पिताजी का नाम बदलने और पीएफ निकलवाने में सहयोग नहीं कर रहा है । इसके बाद पीएफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है जिसमें कि आपके एम्पलॉयर को इसे सही करना ही होगा। पीएफ विभाग भी इसमें सहियोग करता है।
March 7, 2019, 12:53 p.m. | Tags: int-PAJ workplace entitlements