दिल्ली एनसीआर से हमारे सावंदता और उनके साथ में है।कड़ाई के फैक्ट्री में काम करने वाले इमरान खान जो साझा मंच मोबाइल वाणी के मध्य से बताते है, कि वे निजी फैक्ट्री में काम करते है और उन्हें काम के अनुसार दिहाड़ी मिलता है। साथ ही बताते है कि महीने में उन्हें चार छूटी मिलती है और उन्हें छुटी का भी पैसा नहीं दिया जाता है।