दिल्ली एनसीआर के मानेसर से अशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोनस का पैसा जमा करने में कम्पनी द्वारा करीब पांच माह देर से किया गया। तो इसकी जाँच के लिए क्या प्रक्रिया अपनाना होगा। कृप्या इसकी जानकारी दिया जाए।
दिल्ली एनसीआर के मानेसर से अशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोनस का पैसा जमा करने में कम्पनी द्वारा करीब पांच माह देर से किया गया। तो इसकी जाँच के लिए क्या प्रक्रिया अपनाना होगा। कृप्या इसकी जानकारी दिया जाए।
Comments
बताना चाहेंगे कि बोनस एक्ट के मुताबिक अगर कंपनी लाभ कमाती है तो उसका हिस्सा कामगारों में बी बंटना चाहिए, यानि कि श्रमिकों को सालाना बोनस के रुप में कंपनी के मुनाफे का हिस्सा मिलना चाहिए। आमतौर पर सालाना वेतन का 8.33 प्रतिशत बोनस के रूप में मिलना चाहिए, ऐसा न होने पर सबसे पहले आप कंंपनी प्रबंधन के साथ इस विषय पर बात करें, नहीं तो इस संबंध में लेबर दफ्तर में भी शिकायत की जा सकती है।
Nov. 2, 2018, 3:08 p.m. | Tags: grievance int-PAJ wages workplace entitlements