राजधानी दिल्ली से हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है ,कि वे एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और उसी दरमियान अचानक उनका तबियत ख़राब हो गया और वे कुछ दिन कंपनी में काम नहीं कर पाए जिस कारण उन्हें बिना सूचना के कार्यालय से निकाल दिया गया। उनका उस कंपनी में पीएफ और ईएसआई भी है।अतः वे साझा मंच मोबाइल वाणी से गुजारिश करतें है ,की इस सबंध में कुछ सुझाव दें।
Comments
बताना चाहेंगे, इस संबंध में आपके पास लेबर दफ्तर में शिकायत दर्ज करवाने का विक्लप मौजूद है, लेकिन उसके लिए आपके पास कंपनी में काम करने का कोई न कोई प्रमाण ज़रूर होना चाहिए, जिससे कि आप बता सकें कि आपने इस कंपनी में कितनी समय तक काम कियाा है और आपको किस तरह से गैर कानूनी ढंग से निकाल दिया गया।
Oct. 14, 2018, 9:52 a.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: int-PAJ