राज्य बिहार जिला जहानाबाद से अकाशा कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के मध्यम से बताते है,कि वे एक निजी कंपनी में काम करतें हैं परन्तु क्षमता के अनुसार उन्हें वेतन कम दिया जाता है। वे कहते है की आठ घंटे काम करने पर कंपनी के द्वारा दस से बारहा हजार रूपये वेतन होना चाहिए परन्तु ऐसा नहीं है।